Gaya New Superfast Train : गया वालों की बल्ले-बल्ले मिल गई नई सुपरफास्ट ट्रेन.

Gaya New Superfast Train : गया जंक्शन को पहली अमृत भारत ट्रेन मिल गई है। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6-7 पर मालदा टाउन-भागलपुर-गोमती नगर, लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का भव्य स्वागत किया।

इसके बाद उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गुड़गांव की तर्ज पर गयाजी में भी विकास योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 42 सालों में ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो हर वर्ग के विकास के लिए इतना समर्पित हो।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने किए वादों को पूरा करने में विश्वास रखते हैं और इसीलिए वे एक प्रभावी नेता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और विकास के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

गयाजी के विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं और अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने रेलवे की इस पहल को यात्रियों के लिए लाभकारी बताया। अमृत भारत ट्रेन के शुरू होने से मालदा टाउन और गोमती नगर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

इस अवसर पर मंडल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डीडीयू के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा, मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन, आरपीएफ कमांडेंट जेबी राज, स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, एसएस मिथलेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि रोमित कुमार, जदयू महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल, एनडीए के सभी दलों के नेता और बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी व आम यात्री उपस्थित थे।

Leave a Comment