A Decade of Digital India – Reel Contest : Reel बनाने के 15,000 रुपये देगी सरकार, 1 अगस्त तक चलेगा कॉन्टेस्ट.

केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के 10 साल पूरे हो चुके हैं। केंद्र में सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 1 जुलाई, 2015 को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत की थी। सरकार ने डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरा होने के मौके पर देशवासियों के लिए एक खास कॉन्टेस्ट शुरू किया है। इस कॉन्टेस्ट का नाम ‘A Decade of Digital India – Reel Contest’ है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1 जुलाई को हुई है और ये 1 अगस्त तक चलेगा। इस प्रतियोगिता के तहत नागरिकों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

विजेताओं को मिलेंगे 15-15 हजार रुपये

इस प्रतियोगिता के तहत आपको अपनी पर्सनल स्टोरी और क्रिएटिव रील्स शेयर करने हैं, जो डिजिटल इंडिया मुहिम से जुड़े हों। आपको ऐसी रील बनानी है, जिसमें ये दिखाना होगा कि डिजिटल इंडिया ने आपके जीवन पर कैसे सकारात्मक प्रभाव डाला है। सरकारी सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंच से लेकर डिजिटल एजुकेशन, हेल्थ सर्विस या फाइनेंशियल टूल्स के फायदे तक- हर रील इस बात पर प्रकाश डालेगी कि कैसे टेक्नोलॉजी ने देश भर के नागरिकों को सशक्त बनाया है। केंद्र सरकार ने इस प्रतियोगिता के तहत ईनाम भी देगी। टॉप 10 विजेताओं को 15-15 हजार रुपये, उनके बाद 25 विजेताओं को 10-10 हजार रुपये और उनके बाद 50 विजेताओं को 5-5 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

रील बनाते समय इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

A Decade of Digital India – Reel Contest में हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा। आपकी रील कम से कम 1 मिनट की होनी चाहिए। आपकी रील बिल्कुल ऑरिजिनल होनी चाहिए और पहले किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होनी चाहिए। आप अपनी रील को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा किसी भी लोकल भाषा में बना सकते हैं। रील पोर्ट्रेट मोड में बनी हो और MP4 फाइल में हो। इस प्रतियोगिता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी सरकार की वेबसाइट https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest/ पर जा सकते हैं।

Leave a Comment