Train Routes Diverted : रेलवे प्रशासन 08 से 31 जुलाई तक दक्षिण रेलवे के सेलम, मदुरै, तिरुवनंतपुरम रेल मंडल में कॉरिडोर ब्लॉक लेकर विकास कार्य करेगा। इसके चलते रेलवे ने खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली चार लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में डायवर्ट रूट से चलाने की घोषणा की है।
ये ट्रेनें इन तिथियों में डायवर्ट रूट से चलेंगी:
ट्रेन संख्या 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस 08, 09,15, 17,19, 21, 24, 26 और 31 जुलाई को एर्नाकुलम स्टेशन से रवाना होकर पोट्टानूर, कोयंबटूर, इरुगुर स्टेशनों से डायवर्ट रूट से तीसरे दिन टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।
08, 09,15, 17,19, 21, 24, 26 और 31 जुलाई को एलेप्पी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग पोट्टानूर, इरुगुर होते हुए तीसरे दिन धनबाद पहुंचेगी। रेलवे ने इन तिथियों पर कोयंबटूर स्टेशन से इस ट्रेन का ठहराव हटा दिया है।
12 और 19 जुलाई को कन्याकुमारी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12666 कन्याकुमारी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग विरुदुनगर, मनामदुरै, कराईकुडी, तिरुचिरापल्ली होते हुए हावड़ा जाएगी।
26 जुलाई को कन्याकुमारी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22503 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग एलेप्पी होते हुए डिब्रूगढ़ जाएगी।





