Infinix Hot 60 5g Plus : Infinix भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे Infinix Hot 60 5G+ के नाम से पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि डिवाइस में एक खास कस्टमाइजेबल AI बटन देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने डिवाइस के चिपसेट कलर ऑप्शन जैसी कुछ अन्य जानकारियों का भी खुलासा किया है।
यह एक गेमिंग सेंट्रिक डिवाइस होने जा रहा है जिसमें AI के साथ डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी होगा। आपको बता दें कि यह डिवाइस Infinix Hot 50 5G का अपग्रेड होगा जिसे सितंबर 2024 में पेश किया गया था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Infinix Hot 60 5G+ की लॉन्च डेट
Infinix अपने इस नए फोन को भारत में 11 जुलाई को पेश करेगी। कंपनी ने x पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है। बता दें कि डिवाइस का एक माइक्रो पेज भी Flipkart पर लाइव हो गया है जिससे पता चलता है कि यह फोन लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस हैंडसेट शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।
पावरफुल प्रोसेसर
फोन को पावर देने के लिए डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर मिलेगा, जिसका AnTuTu स्कोर 5,00,000 से ज्यादा बताया जा रहा है। फोन में 12GB तक LPDDR5x रैम और 90fps गेमिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इतना ही नहीं, इस डिवाइस में हाइपर इंजन 5.0 लाइट गेमिंग तकनीक भी देखने को मिलेगी, जिसके साथ डेडिकेटेड XBoost AI गेम मोड मिलेगा।
खास वन टैप AI बटन मिलेगा
इनफिनिक्स के इस जबरदस्त फोन में कस्टमाइजेबल वन टैप AI बटन भी होगा। साथ ही, डिवाइस में डबल-प्रेस और लॉन्ग-प्रेस फंक्शन मिलेगा। बटन के जरिए आप 30 से ज्यादा एप्लीकेशन एक्सेस कर पाएंगे। इस खास बटन को लॉन्ग-प्रेस करने पर AI असिस्टेंट फोलैक्स एक्टिवेट हो जाएगा। इस फोन में गूगल का सर्किल टू सर्च फीचर भी मिलेगा।