Railway News : रेल लाइन मरम्मत के कारण चक्रधरपुर मंडल की 29 जुलाई तक 16 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी.

Railway News  : रेलवे द्वारा 15 जुलाई से 02 अगस्त तक चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आदित्यपुर-गम्हरिया-आदित्यपुर स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन रेल लाइन में प्रतिदिन 05.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा तथा ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन (टीआरटी) मशीन द्वारा रेल लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

इसके कारण रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दिया है। जबकि 08 एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट करने तथा 05 ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाने की घोषणा की गई है।

इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के उप मुख्य परिचालन प्रबंधक श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी किया है। बड़े पैमाने पर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इन तिथियों पर ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को।

ट्रेन संख्या 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को।

ट्रेन संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को।

ट्रेन संख्या 68003/68004 टाटानगर-गुवा-टाटानगर मेमू 19, 26 जुलाई और 02 अगस्त को।

ट्रेन संख्या 68043/68044 टाटानगर – राउरकेला – टाटानगर मेमू 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को।

ट्रेन नंबर 68086/68085 बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना मेमू 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को.

ट्रेन संख्या 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को।

ट्रेन नंबर 68126/68125 बारबिल-टाटानगर-बारबिल मेमू 15, 22 और 29 जुलाई को।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलेंगी

15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन तक चलेगी। इन तिथियों पर इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटा और टिटलागढ़ स्टेशनों के बीच रद्द रहेगा।

15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन संख्या 22861 हावड़ा-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन तक चलेगी। इन तिथियों पर इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटा और कांटाबांजी स्टेशनों के बीच रद्द रहेगा।

15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन संख्या 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन तक चलेगी। इन तिथियों पर इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला और हावड़ा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगा। 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन तक चलेगी। इस्पात एक्सप्रेस इन तिथियों पर राउरकेला और हावड़ा स्टेशनों के बीच चलेगी।

15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस आद्रा तक चलेगी। अप और डाउन में स्वर्णरेखा एक्सप्रेस आद्रा-टाटानगर-आद्रा स्टेशनों के बीच चलेगी।

15, 22 और 29 जुलाई को ट्रेन संख्या 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन तक चलेगी। अप और डाउन में यह ट्रेन आद्रा-टाटानगर-आद्रा स्टेशनों के बीच चलेगी। ये ट्रेनें डायवर्टेड रूट से चलेंगी

18, 25 जुलाई और 1 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-इब स्टेशन होते हुए ऋषिकेश जाएगी। 19, 26 जुलाई और 2 अगस्त को टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।

14, 21 और 28 जुलाई को ऋषिकेश से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक स्टेशन होते हुए पुरी जाएगी। उत्कल एक्सप्रेस 15, 22 और 29 जुलाई को झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

15, 22 और 29 जुलाई को ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिनी, कांड्रा होते हुए आरा तक चलेगी। साउथ बिहार एक्सप्रेस गम्हरिया और टाटानगर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

18, 25 जुलाई और 01 अगस्त को ट्रेन संख्या 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कांड्रा सिनी होते हुए दुर्ग तक चलेगी। साउथ बिहार एक्सप्रेस टाटानगर और गम्हरिया स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

Leave a Comment