1 Spoon Oil Trick To Polish Wooden Doors : सिर्फ 1 चम्मच तेल से लकड़ी के दरवाजों को दें नई चमक, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए.

1 Spoon Oil Trick To Polish Wooden Doors : आज के समय में बाजार में दरवाजों के लिए कई आधुनिक विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे लोहा, स्टील, फाइबर और प्लास्टिक। ये सभी अपने-अपने तरीके से मजबूत और टिकाऊ होते हैं, लेकिन इसके बावजूद आज भी ज्यादातर लोग लकड़ी के दरवाजे पसंद करते हैं। इसका एक अहम कारण यह है कि लकड़ी के दरवाजे न सिर्फ खूबसूरत दिखते हैं, बल्कि ये घर को रॉयल और क्लासिक लुक भी देते हैं। लकड़ी की बनावट और उसका प्राकृतिक रंग इंटीरियर की खूबसूरती बढ़ाते हुए पूरे घर को एक अलग पहचान देते हैं। हालांकि, लकड़ी के दरवाजों की देखभाल करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। समय के साथ इन पर धूल, गंदगी और नमी का असर दिखने लगता है, जिससे दरवाजों की चमक फीकी पड़ जाती है। लकड़ी की सतह धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती है और पहले जैसी खूबसूरत नहीं दिखती। ऐसे में लोग बाजार से महंगी वुड पॉलिश या क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं, लेकिन ये हमेशा कारगर नहीं होते और जेब पर भी भारी पड़ते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। आज हम आपको एक बेहद आसान और कारगर घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना ज्यादा खर्च किए अपने लकड़ी के दरवाजों को नया जैसा बना सकते हैं। इस उपाय में सिर्फ एक चम्मच तेल की जरूरत होती है और यह आपके दरवाजों को गहरी चमक देता है। खास बात यह है कि इस नुस्खे में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें आपके किचन में ही मिल जाएंगी, इसलिए आपको बाहर से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस आसान तरीके को अपनाकर आप न सिर्फ अपने दरवाजों की खोई चमक वापस ला सकते हैं, बल्कि बाजार में मिलने वाले महंगे उत्पादों पर खर्च होने वाले करीब 1000 रुपये भी बचा सकते हैं। यह तरीका पूरी तरह से प्राकृतिक, सुरक्षित और कारगर है।

1 चम्मच तेल से लकड़ी के दरवाजे को कैसे चमकाएं?

इसके लिए आप कोई भी तेल इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप अपने बालों में लगाते हैं या खाते हैं। लेकिन सबसे अच्छा होगा अगर आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें। लकड़ी के दरवाजों को चमकाने के लिए सिर्फ एक चम्मच नारियल तेल ही काफी है, लेकिन आप इसमें कुछ और चीजें मिलाकर इस उपाय को और भी दमदार बना सकते हैं। आइए आपको आसान शब्दों में इस घरेलू उपाय की सामग्री और विधि बताते हैं-

सामग्री

1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच सफेद सिरका
1 चम्मच नींबू का रस
1 कप पानी
1 स्प्रे बोतल

विधि
एक कटोरी में 1 कप पानी लें। इसमें नारियल का तेल, सफेद सिरका, नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब एक साफ मुलायम तौलिया लें। इसके बाद लकड़ी के दरवाजों पर स्प्रे छिड़कते रहें और उन्हें तौलिए से पोंछ लें। आप 2 मिनट बाद देखेंगे कि दरवाजे थोड़े चमकदार हो गए हैं। लेकिन ध्यान रखें कि आपको इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार दोहराना होगा। ऐसा करने से आपको बहुत जल्द अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

नोट- अगर आपके लकड़ी के दरवाजे बहुत पुराने हो गए हैं और आपने लंबे समय से उनकी ठीक से देखभाल नहीं की है और उन पर काले धब्बे पड़ गए हैं, तो आपको इस मिश्रण का रोजाना इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन इसके बाद भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वे चमकेंगे। इसके लिए आपको बाजार में मिलने वाले वार्निश पॉलिश की मदद लेनी होगी। वहीं अगर दाग आसानी से निकल रहे हैं, तो पहले उन्हें हटाएं और फिर उन पर घर पर बना मिश्रण स्प्रे करें।

Leave a Comment