DDU Entrance Exam : दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। परीक्षाओं का यह सिलसिला 20 जुलाई तक चलेगा। परीक्षा के निष्पक्ष संचालन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को तैयारियां पूरी कर लीं।
इस बार विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया है। अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा के लिए प्रॉपर्टी काउंटर, केंद्र व कमरे तक पहुंचने के लिए हेल्प डेस्क, कैंपस का रोड मैप, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की गई है। शिक्षकों व कर्मचारियों को अभ्यर्थियों की सुविधा व स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले दिन तीन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा कराई जाएगी। पहली पाली में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक बीएजेएमसी ऑनर्स व एमए अंग्रेजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए परीक्षा होगी।
दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक डी.फार्मा में दाखिले के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन तीनों विषयों की 331 सीटों के सापेक्ष कुल 691 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रो. सिन्हा ने कहा कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र साथ लाना होगा।
अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और एनसीसी कैडेट्स तैनात किए गए हैं। परिसर में रोड मैप लगाया गया है, जो अभ्यर्थियों को उनके केंद्र और कक्ष तक पहुंचने में मदद करेगा।
अचानक आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह सक्रिय रहने को कहा गया है। हर परीक्षा केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। आपातकालीन स्थितियों के लिए परिसर में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
अभ्यर्थी तनाव मुक्त माहौल में प्रवेश परीक्षा दे सकें और अपनी प्रतिभा का पूर्ण प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए इस बार परीक्षा में हमारा फोकस उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं पर भी है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे सुविधाओं का लाभ उठाएं और परीक्षा के निष्पक्ष संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें। किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क से संपर्क करें।