UP Schools Timing : वेस्ट एंड रोड पर जाम से राहत के लिए स्कूलों का टाइम बदला, गेट पर होंगे बाउंसर और लाउडस्पीकर.

UP Schools Timing  : वेस्ट एंड रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अफसरों ने स्कूल खुलते ही स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक की। सभी स्कूलों का समय अलग-अलग कर दिया गया है, ताकि स्कूल खुलने और बंद होने के समय जाम की समस्या न हो।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को जीटीबी स्कूल में वेस्ट एंड रोड स्थित सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक हुई। बैठक में एमपीएस ग्रुप के अधिकारी शामिल नहीं हो सके। एमपीएस ग्रुप के स्कूलों के बच्चों को पीछे से निकाला जाता है, इसलिए वहां जाम की ज्यादा समस्या नहीं होती। पांच स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक की गई है। सभी के खुलने और बंद होने का समय अलग-अलग कर दिया गया है।

गेट पर रखे जाएंगे लाउडस्पीकर और बाउंसर बैठक में अफसरों ने साफ किया कि हर स्कूल के गेट पर लाउडस्पीकर रखे जाएं। अगर कोई सड़क पर वाहन खड़ा कर रहा है तो उसे लाउडस्पीकर से अनाउंस कर हटवाया जाए। स्कूलों के गेट पर बाउंसर भी रखे जाएं। स्कूल के बाहर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की जिम्मेदारी भी स्कूलों पर तय की गई है। सभी स्कूलों ने प्रवेश और निकास के समय गेट पर बाउंसर तैनात करने का निर्णय लिया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी सभी को ट्रैफिक ट्रेनिंग देंगे।

स्कूलों के लिए समय तय
गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल: 7:30 – 1:30
दीवान पब्लिक स्कूल: 7:00 – 1:00
ऋषभ अकादमी: 7:20 – 1:10
दर्शन अकादमी: 7:30 – 1:20
सीएबी पब्लिक स्कूल: 7:45 – 1:30

Leave a Comment