अखिलेश यादव 1 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे। उससे पहले उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से एक विशेष अपील की है। अखिलेश यादव ने कहा कि कि इस बार उनके जन्मदिन पर किसी भी प्रकार की पुष्प गुच्छ, प्रतिमा, तस्वीर, पार्टी के चिह्न साइकिल की प्रतिकृतियों या किसी भी अन्य तरह की भेंट स्वीकार नहीं की जाएगी।
निर्माणाधीन ‘समाजवादी स्मारक’ के लिए अपील
इसके बजाय अखिलेश यादव ने सभी से अपील की है कि वे अपना-अपना योगदान दिवंगत मुलायम सिंह यादव, जिन्हें नेता जी के नाम से जाना जाता है, के निर्माणाधीन ‘समाजवादी स्मारक’ में अपने ‘आस्था अंशदान’ के रूप में पार्टी कार्यालय में आधिकारिक रूप से जमा कराएं।
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, “समाजवादी मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और आपके इस सहयोग के धन्यवाद स्वरूप हर अंशदाता का नाम ‘समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका’ में प्रकाशित किया जाएगा।” उन्होंने अपने इस पहल के लिए सभी को अग्रिम धन्यवाद भी दिया।
बीजेपी पर अखिलेश यादव का तंज
इससे पहले अखिलेश यादव ने रविवार को केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के जितने भी ‘इंजन’ हैं, सब ‘ईंधन’ के जुगाड़ में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के राज में व्यापार आर्थिक-सामाजिक आपातकाल के दौर से गुजर रहा है और यह व्यापारियों के ऊपर नई तरह की ‘इमरजेंसी’ है।
सपा मुख्यालय में पार्टी के फ्रंटल संगठन ‘व्यापार सभा’ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “कहने को तो यह सरकार ‘डबल इंजन’ की है और भारतीय जनता पार्टी के लोग कभी यह कहते हुए थकते नहीं कि यह ‘डबल इंजन’ की सरकार है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इनके काम करने का तरीका देखें तो सच्चाई सामने आ जाएगी और आज सरकार में हर इंजन ईंधन की जुगाड़ में लगा हुआ है।