Kanya Utthan : आधार सत्यापन के बाद 4.71 लाख छात्राओं को मिलेगा कन्या उत्थान योजना का लाभ, पोर्टल खुलने का इंतजार.

Kanya Utthan : सरकार द्वारा आधार सत्यापन के बाद ही राज्य की 4.71 लाख छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 50-50 हजार रुपये की राशि मिलेगी। दिसंबर 2024 तक जारी रिजल्ट के आधार पर परीक्षा में सफल छात्राओं के नाम विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं।

इस मामले में सबसे ज्यादा 85,058 छात्राएं बीआरए बिहार विवि की हैं। आधार सत्यापन के बाद पोर्टल खुलेगा तो छात्राओं को आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। गुरुवार को बेतिया से आई कई छात्राएं बीआरए बिहार विवि पहुंचीं। छात्राओं का 2021-24 सत्र का रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है।

कॉलेज से कोई सूचना नहीं मिलने पर उन्होंने विवि से संपर्क किया। उन्हें बताया गया कि पोर्टल खुलने के बाद उनका रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। दूसरी ओर छात्राओं की परेशानी को देखते हुए मध्यस्थ सक्रिय हो गए हैं। छात्राओं की आवेदन प्रक्रिया पूरी होते ही उनके खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों की 4.71 लाख छात्राओं का रिजल्ट विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया गया है। विभाग ने इस साल जनवरी तक पोर्टल खोला था। तब तक जिन छात्राओं का रिजल्ट रद्द हुआ था, उनके नाम अपलोड कर दिए गए थे।

पिछले साल दिसंबर में विश्वविद्यालय ने 2021-24 सत्र का फाइनल रिजल्ट जारी किया था। हालांकि, पिछले सत्र की तमाम छात्राओं के नाम भी पोर्टल से गायब हैं। चार महीने से पोर्टल बंद है। इस मामले को लेकर छात्राएं और उनके अभिभावक हर दिन विश्वविद्यालय से संपर्क कर रहे हैं।

Leave a Comment