Tata Broadband Plan 100mbps Free : Tata Play Fiber का धमाकेदार प्लान 100Mbps स्पीड, फ्री OTT और 200 टीवी चैनल्स, वो भी सिर्फ 900 रुपये में

Tata Broadband Plan 100mbps Free : हाई स्पीड इंटरनेट और एंटरटेनमेंट पसंद करने वालों को टाटा ने फुल मौज दी है। दरअसल टाटा एक कमाल का प्लान लेकर आया है। इस प्लान में आपको 100Mbps इंटरनेट के साथ-साथ फ्री OTT और टीवी चैनल्स का मजा मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस धांसू प्लान के बारे में विस्तार से।

क्या है खास प्लान?

इस प्लान की डिटेल में जाने से पहले बात करते हैं इसकी कीमत की। इस प्लान को 900 रुपये में लॉन्च किया गया है। जिसमें यूजर को 100Mbsp की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। टाटा प्ले फाइबर के इस प्लान में 200 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस भी दिया जाएगा। साथ ही आप अपने प्लान के लिए कई पॉपुलर OTT ऐप्स में से 6 चुन सकेंगे। आप चाहें तो 2700 रुपये + जीएसटी देकर इस प्लान को तीन महीने के लिए सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्लान को लेने वाले ग्राहक को कंपनी की तरफ से ही वाईफाई राउटर भी मिलेगा। इनके अलावा इस प्लान में टाटा की ओर से कुछ अतिरिक्त ओटीटी ऐप्स भी मुफ्त में दिए जाएंगे।

850 वाला प्लान भी है उपयोगी
टाटा प्ले फाइबर का 850 रुपये वाला प्लान भी काफी उपयोगी है। इस प्लान में भी यूजर को 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। वहीं, इस प्लान में भी 200 फ्री टीवी चैनल मिलेंगे। हालांकि, इस प्लान में यूजर अपनी पसंद के 4 ओटीटी ऐप्स चुन सकेंगे। यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो ज्यादा ओटीटी ऑप्शन नहीं चाहते हैं। इस प्लान को 2550 रुपये + जीएसटी देकर तीन महीने के लिए सब्सक्राइब भी किया जा सकता है।

क्या ऑफर कर रहे हैं एयरटेल और जियो

अगर इन प्लान की तुलना एयरटेल और जियो के उपलब्ध ऑफर से की जाए तो पता चलता है कि टाटा प्ले फाइबर का प्लान ज्यादा उपयोगी है। दरअसल एयरटेल अपने एक्सट्रीम ऐप में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस देता है। इससे ऐप्स को अलग से एक्सेस करना मुश्किल हो जाता है। इसी तरह जियो के प्लान में भी टीवी चैनल्स का एक्सेस इंटरनेट के जरिए ही मिलता है। डिश के माध्यम से टीवी चैनल देखने वालों के लिए इसका उपयोग कठिन हो सकता है।

Leave a Comment