India Airspace Till July 24 Ban : भारत ने सोमवार को पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए बड़ा ऐलान किया। भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनियों द्वारा संचालित उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने की अवधि एक महीने के लिए यानी 24 जुलाई तक बढ़ा दी है। आपको बता दें कि 30 अप्रैल से ही भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनियों और उनके द्वारा संचालित, या उनके स्वामित्व वाली या उनके द्वारा पट्टे पर ली गई उड़ानों, जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं, के लिए बंद है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त प्रतिबंध लगाए थे और हवाई क्षेत्र बंद करना भी उन्हीं फैसलों में से एक था।
24 मई को खोला जाना था हवाई क्षेत्र, दो बार बढ़ाया गया प्रतिबंध
भारत द्वारा पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किया गया हवाई क्षेत्र पहले 24 मई को खोला जाना था, लेकिन इसे एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया। सोमवार को नया NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया गया, जिसमें इस प्रतिबंध को एक महीने और बढ़ाकर 24 जुलाई 2025 तक कर दिया गया है। NOTAM के अनुसार, पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों, पाकिस्तानी एयरलाइन कंपनियों और ऑपरेटरों द्वारा संचालित विमानों, पाकिस्तानी कंपनियों के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों, सैन्य विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र उपलब्ध नहीं होगा।
भारत के फैसलों को कॉपी-पेस्ट कर रहा है पाकिस्तान
भारत के इस फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की अवधि को भी एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। पाकिस्तान ने अब भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को 24 जुलाई तक बढ़ा दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को 24 मई तक भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, भारत के फैसलों को देखते हुए पाकिस्तान भी इस प्रतिबंध को 1-1 महीने की अवधि के लिए बढ़ा रहा है।