Whatsapp Update New Features : पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। WhatsApp कुछ नए फीचर और विज्ञापन पेश करने जा रहा है। ये बदलाव खास तौर पर ऐप के अपडेट टैब में देखने को मिलेंगे।
WhatsApp ने सोमवार को कई बड़े ऐलान किए हैं। अब आपके WhatsApp स्टेटस को देखने का तरीका बदलने जा रहा है। स्टेटस के बीच में विज्ञापन भी दिखाई देंगे। इससे कुछ लोगों का यूजर एक्सपीरियंस खराब हो सकता है, लेकिन WhatsApp का दावा है कि नए बदलाव से लोगों को बिजनेस ढूंढने में आसानी होगी।
किस तरह का विज्ञापन दिखेगा?
यह एक तरह का पर्सनल एक्सपीरियंस होगा। अगर आसान भाषा में समझाया जाए तो आपको जिस तरह का कंटेंट सबसे ज्यादा पसंद है, उससे जुड़ा विज्ञापन देखा जा सकेगा। कंपनी ने कहा है कि अपडेट टैब में सभी फीचर पेश किए जा रहे हैं।
इससे एक्टिव एडमिन, कम्युनिटी और बिजनेस को WhatsApp पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। अब यूजर अपने पसंदीदा चैनल को सब्सक्राइब कर उससे जुड़ने के लिए मासिक शुल्क देकर उसे सब्सक्राइब कर सकेंगे और खास अपडेट पा सकेंगे।
उदाहरण के लिए, अगर आप किसी फूड चैनल को फॉलो करते हैं, तो उसका कुछ कंटेंट सभी के लिए फ्री होगा, लेकिन कुछ कंटेंट सिर्फ उन लोगों को मिलेगा, जिनके पास सब्सक्रिप्शन है। कंपनी का कहना है कि अभी कुछ WhatsApp चैनल तक लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं। आने वाले दिनों में एडमिन WhatsApp पर अपने चैनल का प्रचार कर सकेंगे।
इसमें कितना खर्च आएगा?
यानी यह ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। हालांकि, इसके लिए एडमिन को कितना खर्च करना होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ही यूजर्स को अब उनके स्टेटस में विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
कंपनी ने दावा किया है कि इससे बिजनेस को अपने प्रचार में मदद मिलेगी। हालांकि, सारे बदलाव अपडेट टैब पर होने जा रहे हैं। इनका पर्सनल चैट से कोई लेना-देना नहीं है।