G7 Summit 2025 : जी-7 सम्मेलन के बीच ट्रंप की वापसी, ईरान को दी चेतावनी, पीएम मोदी से नहीं हो सकी मुलाकात.

G7 Summit 2025  : कनाडा में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबको चौंका दिया। दरअसल, वे शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर अमेरिका लौट गए। उन्होंने ऐसा तब किया, जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है।

जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने समूह की अहमियत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2014 में रूस को जी-7 से हटाना गलत था, जिसने दुनिया को अस्थिर कर दिया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि चीन को जी-7 में शामिल किया जाना चाहिए।

पीएम मोदी से नहीं हो पाई मुलाकात

पीएम मोदी भी जी-7 में हिस्सा लेने के लिए कनाडा पहुंच चुके हैं। इस साल जी-7 की मेजबानी कनाडा कर रहा है। आपको बता दें कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात नहीं हो पाई, क्योंकि पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे।

ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि वह परमाणु हथियार बनाने की अपनी महत्वाकांक्षा को तुरंत छोड़ दे, नहीं तो स्थिति और खराब हो सकती है। उन्होंने तेहरान को तुरंत खाली करने की सलाह भी दी। ट्रंप ने अपने ट्रुथ अकाउंट पर पोस्ट किया, “ईरान को अपनी परमाणु योजनाओं को रोकना होगा, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि ईरानी नेता बातचीत करना चाहते हैं लेकिन पिछले 60 दिनों में कोई समझौता नहीं हो सका, जिसके बाद चार दिन पहले इजरायल ने ईरान पर हवाई हमले किए।

भूमिगत बना है ईरान का परमाणु केंद्र

इजराइल ने ईरान के कई परमाणु केंद्रों को निशाना बनाया है, लेकिन ईरान का फोर्डो यूरेनियम संवर्धन केंद्र अभी भी बरकरार है। यह केंद्र बहुत गहराई में बना है, इसे नष्ट करने के लिए इजरायल को अमेरिका के 30,000 पाउंड के GBU-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर बम की जरूरत पड़ सकती है। यह बम B-2 स्टील्थ बॉम्बर से दागा जाता है, जो इजरायल के पास नहीं है।

Leave a Comment