500 Note Ban By 2026 : क्या 2026 तक बंद हो जाएंगे ₹500 के नोट? वायरल वीडियो पर सरकार का आया जवाब.

500 Note Ban By 2026  : यूट्यूब पर एक वीडियो में दावा किया गया है कि 2026 तक 500 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे. यह वीडियो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों को साल 2016 की याद दिलाता है जब 500 और एक हजार रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया था. लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई साल 2026 तक 500 रुपये के नोट फिर से बंद हो जाएंगे?

जवाब यह है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. भारत सरकार ने इस दावे को पूरी तरह झूठा करार दिया है. सरकार ने स्पष्ट किया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

वीडियो में क्या दावा किया गया?

वायरल वीडियो को ‘कैपिटल टीवी’ नाम के यूट्यूब चैनल ने 2 जून को अपलोड किया था. वीडियो में कहा गया है कि मार्च 2025 से 500 रुपये के नोट धीरे-धीरे बंद होने लगेंगे. 12 मिनट के इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में एंकर सूत्रों के हवाले से दावा करता है कि 2026 के बाद 500 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे।

सरकार ने की फैक्ट चेक

भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने X पर पोस्ट किया, “500 रुपये के नोट बंद नहीं किए गए हैं और पूरी तरह से वैध हैं।”

PIB ने लोगों से अपील की कि वे ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही उन्हें फैलाएं। फैक्ट चेक यूनिट ने सलाह दी, “हमेशा आधिकारिक स्रोतों से ही खबरों की पुष्टि करें।”

Leave a Comment