पंचायत सीजन 4 फुलेरा गांव की पूरी टोली के साथ एक बार फिर से धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन एक मजेदार ट्विस्ट के साथ। मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवर) की चुनावी रैली का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सचिव जी दर्शकों को खुशखबरी देते हैं कि पंचायत का नया सीजन 2 जुलाई से पहले रिलीज हो सकता है, लेकिन उसके लिए वोटिंग करना पड़ेगा। सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने दर्शकों को एक शानदार ऑफर भी दिया है जिसे सुन आप सभी की खुशी दोगुनी होने वाली है।
मंजू देवी और क्रांति में होगी कांटे की टक्कर
‘पंचायत 4’ के नए प्रोमो में देखने को मिलेगा कि फुलेरा में चुनाव का जबरदस्त माहौल बना हुआ है। पंचायत सीजन 4 में इस बार मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच खतरनाक मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं फुलेरा गांव का नक्शा भी बदलने वाला है। जैसा कि प्रोमो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष तगड़े नारे, बड़े-बड़े वादे और जबरदस्त जोश के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं। प्रधान जी और बनराकस अपनी पत्नियों का सपोर्ट करते नजर आते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर ‘पंचायत 4’ का चुनाव वीडियो एक और खास वजह से चर्चा में है। जी हां, चुनावी गाना सबको बहुत पसंद आ रहा है।
पंचायत 4 ट्विस्ट के साथ होगा रिलीज
मंजू देवी और क्रांति देवी फुलेरा में रहने वालों और दर्शकों से वादा करती हैं कि अगर वे जीतती हैं तो पंचायत सीजन 4 को 2 जुलाई की तारीख से पहले रिलीज करेंगी। इसी बीच सचिव जी दर्शकों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी पसंदीदा टीम को वोट दें ताकि नया सीजन जल्द से जल्द आ सके। सचिव जी के इस ऐलान के बाद सभी प्रोमो के कमेंट बॉक्स में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। पंचायत में जीतेंद्र कुमार सचिव जी की मुख्य भूमिका में हैं। शो के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और सभी हिट साबित हुए। इस सीरीज में रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार और सुनीता राजवर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।