Agniveer Bharti : अग्निवीर भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय सेना ने लिखित परीक्षा की तिथि 30 जून से 10 जुलाई तय की है। परीक्षा केंद्र वाराणसी और गोरखपुर में बनाए जाएंगे। जल्द ही यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि 58 हजार 646 अभ्यर्थी कितने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे और इसका समय क्या होगा। अग्निवीर भर्ती में युवाओं की रुचि जगाने के लिए भारतीय सेना ने दो पदों के लिए पंजीकरण समेत कई सुविधाएं दी थीं, जिसके चलते 9,078 और युवाओं ने पंजीकरण कराया है। इस बार जनरल ड्यूटी और टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन किए गए हैं।
इस बार नए नियम लागू किए गए हैं
पहली बार 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 02 पदों के लिए फॉर्म भरने की छूट दी गई है। 13 भाषाओं में होगी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी, असमिया। पूर्वांचल के 12 जिलों के युवा लेंगे हिस्सा
आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी।
इन डिग्री धारकों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
होटल मैनेजमेंट
कुक
शेफ
आईटीआई
नंबर गेम
सबसे ज्यादा 11,401 युवाओं ने गाजीपुर से रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे कम 358 युवाओं ने सोनभद्र जिले से अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
परीक्षा की तिथि अभी आई है। परीक्षा के लिए 11 दिन (30 जून से 10 जुलाई) तय किए गए हैं। जल्द ही विस्तृत जानकारी भी कार्यालय में आ जाएगी। वैसे, हमने अपने स्तर पर रैली की तैयारी शुरू कर दी है। – शैलेश कुमार, निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी।