Amazon अपने प्रोडक्ट को सुरक्षित ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी की वजह से पैकेट के साथ हेरा-फेरी या छेड़-छाड़ करना नामुकिन होगा। फेस्टिव सीजन सेल शुरू होने से पहले अमेजन की इस नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पैकेजिंग के लिए होने लगा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने अमेजन के इस पैकेजिंग की तस्वीर शेयर की है। अगर, आप भी अमेजन से कोई प्रोडक्ट रिसीव करते हैं तो इस नई पैकेजिंग वाले निशान को जरूर चेक करें।
सामान के साथ हेरा-फेरी होगा बंद
आपने कई बार सुना होगा कि कोई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, अमेजन या फ्लिपकार्ट आदि से फोन ऑर्डर करता है तो उसे साबुन की टिकिया मिल रही है। कोई जूता ऑर्डर करता है तो उसे उसकी जगह सर्फ का पैकेट मिल रहा है। इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने ग्राहकों की इस परेशानी को दूर करने की फुल प्रुफ तैयारी कर ली है। अब ग्राहकों को फोन ऑर्डर करने पर फोन ही मिलेगा, कोई दूसरा प्रोडक्ट नहीं मिलेगा।
इस तरह की शिकायत मिलने पर कई बार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ग्राहक को नया प्रोडक्ट भेज देते हैं या रिफंड कर देते हैं। अमेजन या अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के डिलीवरी एजेंट इस तरह की हेरा-फेरी में शामिल रहते हैं। वे पैकेट्स की सील को गर्म करके उसे खोल लेते हैं, फिर सामान बदलकर उसे फिर से सील कर देते हैं, ताकि ग्राहक या फिर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को पता न चले। इस दिक्कत को दूर करने के लिए अमेजन ने इस टेम्पर प्रूफ पैकेजिंग का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
टेम्पर प्रूफ पैकेजिंग
अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स के लिए टेम्परप्रूफ पैकेजिंग की शुरुआत की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि अमेजन के पैकेट पर अब एक नई पैकेजिंग टेप का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें पिंक या रेड डॉट रहता है। जैसे ही, कोई इसके सील टेप को गर्म करके निकालने की कोशिश करता है, ये पिंक या रेड डॉट डिसकलर हो जाता है। ऐसे में पैकेजिंग टेम्पर होते ही ग्राहक को आसानी से पता चल जाएगा।
सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, अमेजन फिलहाल इसे अपने फॉर्मा प्रोडक्ट्स जैसे कि दवाई और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा है। आने वाले दिनों में अमेजन से ऑर्डर किए जाने वाले अन्य प्रोडक्ट्स के लिए इस टेम्पर प्रूफ पैकेजिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है।