Hair Pack : टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर बनाएं ये हेयर पैक.

क्या आप जानते हैं कि करी पत्ता आपकी हेयर हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है? करी पत्ते में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी सेहत के साथ-साथ आपके बालों पर भी ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। आइए हेयर फॉल प्रॉब्लम को दूर करने के लिए करी पत्ते को यूज करने के सही तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

बनाएं करी पत्ते का पेस्ट

करी पत्ते का पेस्ट बनाने के लिए आपको 10 से 15 करी पत्तों की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले करी पत्तों को धोकर अच्छी तरह से पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। अब आपको करी पत्ते के पेस्ट में दो स्पून दही को अच्छी तरह से मिला लेना है। आप पोषक तत्वों से भरपूर इस हेयर पैक को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।

इस्तेमाल करने का सही तरीका

आपको इस हेयर पैक को अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप इस केमिकल फ्री हेयर पैक को लगभग आधे घंटे तक लगाए रखें। 30 मिनट के बाद आप हेयर वॉश कर सकते हैं। इस हेयर पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार यूज किया जा सकता है। महज एक ही महीने के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

मिलेंगे फायदे ही फायदे

इस हेयर पैक के इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या को कम किया जा सकता है। ये हेयर पैक आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा अपने बालों को नेचुरली काला बनाए रखने के लिए भी इस हेयर पैक को यूज किया जा सकता है। अगर आप अपने बालों को लंबा और घना बनाना चाहते हैं, तो भी करी पत्ते से बने हेयर पैक का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Leave a Comment