Motorola Razr 60 : मोटोरोला के सबसे सस्ते फोल्डेबल फोन में क्या है खास?

Motorola Razr 60: मोटोरोला ने अपने सबसे अफोर्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में कंपनी ने कई यूनीक फीचर्स दिए हैं, जिनमें डुअल pOLED डिस्प्ले, टाइटैनियम हिंज आदि शामिल हैं। मोटोरोला का यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 256GB में आता है। यह फ्लिप फोन पिछले साल आए Motorola Razr 50 का अपग्रेड मॉडल होगा। आइए, जानते हैं इसके खास फीचर्स और इसकी उपलब्धता के बारे में…

Motorola Razr 60 को भारत में 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन पेनाटोन गिब्राल्टर सी, पेनाटोन स्प्रिंग बड और पेनाटोन लाइटेस्ट स्काई कलर में आता है। इसे अगले महीने 4 जून को दिन के 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को रिलायंस डिजिटल समेत कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी खरीदा जा सकेगा। इसकी खरीद पर यूजर्स को बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स आदि का लाभ भी मिलेगा।

डिजाइन और डिस्प्ले

मोटोरोला का यह फ्लिप फोन 6.9 इंच के LTPO pOLED फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का मेन डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है। इस फोन में कंपनी ने 3.6 इंच का pOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

मोटोरोला ने इस फोन में टाइटैनियम का हिंज दिया है। कंपनी का दावा है कि इसे आप 5 लाख बार फोल्ड कर सकते हैं। फोन के डिस्प्ले में IP48 रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा, जो इसे धूल और पानी से बचाता है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

Motorola Razr 60 में मीडियाटेक का लेटेस्ट Dimensity 7400X चिपसेट दिया गया है। यह फोल्डेबल फोन 8GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन में डॉल्वी एटमस स्टीरियो स्पीकर, स्पैटियल साउंड सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

मोटोरोला का यह फोल्डेबल फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। इस फोन में कंपनी ने जेस्चर वीडियो फीचर दिया है, जिसके जरिए यूजर्स हाथ दिखाकर फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू और बंद कर सकते हैं।

कैमरा और बैटरी

मोटोरोला का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड या मैक्रो कैमरा मिलेगा। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 30W USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Comment