Muzaffarpur Anand Vihar Special Train : गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, मुजफ्फरपुर से दिल्ली और उधना से गया तक सेवा.

Muzaffarpur Anand Vihar Special Train : भारतीय रेलवे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार, दिल्ली से दरभंगा, नई दिल्ली से सहरसा और उधना से गया तक एक-एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

गर्मी की छुट्टियों के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, डीडीयू और प्रयागराज होते हुए चलेगी।

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 24 मई से 19 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन हर शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे, हाजीपुर से 14.30 बजे, पाटलिपुत्र से 15.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

इस ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही थी। गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से काफी फायदा होगा।

उधना-गयाजी-उधना स्पेशल के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। ग्रीष्मावकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उधना से गयाजी के बीच एक जोड़ी विशेष ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन संख्या 09039/09040 उधना-गयाजी-उधना स्पेशल वाया भुसावल-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-सासाराम उधना-गयाजी स्पेशल 23 मई से 27 जून, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी, शनिवार को डीडीयू 22.25 बजे, सासाराम 23.45 बजे, रविवार को डेहरी ऑन सोन 00.20 बजे, गया में 03.15 बजे रुकेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09040 गयाजी-उधना स्पेशल 25 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को गयाजी से 07.10 बजे प्रस्थान कर 08.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 08.26 बजे सासाराम, 10.15 बजे डीडीयू व अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 14.00 बजे उधना पहुंचेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी तरह मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, दिल्ली से दरभंगा व नई दिल्ली से सहरसा के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

Leave a Comment