Air India : टूटी सीटों और फ्लाइट में देरी के कारण आलोचना झेल रही एयर इंडिया अब अपनी छवि सुधारने में जुटी है। कंपनी ने मंगलवार को शीर्ष प्रबंधन समेत सभी कर्मचारियों को एक अप्रैल से इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने का आदेश दिया है। इसके पीछे वजह यह है कि किराया चुकाने वाले यात्रियों को खाली सीटें मिल सकें।
एयरलाइन ने कहा- ग्राहकों को प्राथमिकता
एयरलाइन ने कहा कि कर्मचारियों को प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास की सीटें तभी मिलेंगी, जब प्रस्थान से 50 मिनट पहले तक सीटें बिक न जाएं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि प्रीमियम सीटों की भारी मांग है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी प्रीमियम सीटें पहले हमारे ग्राहकों को बुकिंग के लिए उपलब्ध हों। यह नई एयर इंडिया में ग्राहक केंद्रित संस्कृति को दर्शाता है।
2022 में टाटा समूह द्वारा अधिग्रहित
पहले एयर इंडिया का स्वामित्व सरकार के पास था इसके तहत नए जेट मंगवाए गए हैं, इसका लोगो बदला गया है और आधे से ज्यादा बेड़े के इंटीरियर को अपग्रेड किया गया है।
डेविड वॉर्नर ने एयर इंडिया की आलोचना की थी
कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी एयर इंडिया की आलोचना की थी। वॉर्नर ने कहा था कि विमान में चढ़ने के बाद उन्हें पता चला कि फ्लाइट में कोई पायलट नहीं है। इस वजह से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। डेविड वॉर्नर ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि हम बिना पायलट के विमान में सवार हो गए। विमान में ही घंटों इंतजार करना पड़ा। उन्होंने एयरलाइंस से सवाल किया कि जब आपको पता है कि आपके पास पायलट नहीं है तो फिर आपने यात्रियों को फ्लाइट में क्यों बैठाया?
शिवराज सिंह चौहान को दी गई थी टूटी सीट
कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी एयर इंडिया में टूटी सीट आवंटित की गई थी। इसके बाद उन्होंने एयरलाइन की सेवा पर सवाल उठाए थे। शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली जाते समय इस असुविधा का सामना करना पड़ा था। हालांकि बाद में एयरलाइन ने माफी मांगी थी।





