Jammu and Kashmir Special Train : पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में फंसे सैलानियों को राहत, कटरा से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन रवाना

Jammu and Kashmir Special Train : पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने आए पर्यटक भयभीत हो गए। पर्यटक जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। उत्तर रेलवे ने सड़क पर फंसे यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार रात कटरा से नई दिल्ली तक एक विशेष ट्रेन चलाई। यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो और अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी।

कटरा से दिल्ली तक चलेगी विशेष रेलगाड़ी
हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन संख्या 04612 बुधवार रात 9:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी (कटरा) रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन सुबह 9:48 से 9:50 तक शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन, उधमपुर पर रुकी और फिर रात 11 बजे जम्मू तवी स्टेशन पहुंची जहां यह पांच मिनट तक रुकी। यह ट्रेन गुरुवार सुबह 9.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अधिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए इस ट्रेन में सात सामान्य कोच, आठ स्लीपर कोच, दो थर्ड एसी कोच, एक थर्ड एसी इकॉनमी कोच तथा दो लगेज ब्रेक वैन लगाए गए हैं। कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकटों की बिक्री पहले से ही शुरू हो चुकी है।

और अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा सकती हैं
उपाध्याय ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो और अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। हालांकि, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएसएआई) के परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम कुमार शर्मा ने कहा कि रामबन के पास प्रभावित राजमार्ग की एक लेन खोल दी गई है और फंसे हुए वाहनों को निकाला जा रहा है। प्रशासन ने सभी यात्रियों से सहयोग मांगा और कहा कि वह उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment