Big Action In Balrampur Electricity Department : बलरामपुर बिजली विभाग में बड़ी कार्रवाई, जेई निलंबित, कई अफसरों के तबादले.

Big Action In Balrampur Electricity Department : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सोमवार को बलरापुर जिले में बिजली विभाग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। लापरवाही के आरोप में एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को निलंबित कर दिया गया, जबकि दूसरे को कड़ी चेतावनी दी गई। लापरवाही सामने आने के बाद सहायक अभियंता का तबादला कर दिया गया और उन्हें गोंडा के मनकापुर में तैनात कर दिया गया। इस कदम से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। सभी सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुधारने के लिए गए थे।

मौसम गर्म होने के साथ ही सरकार बिजली आपूर्ति पर कड़ा रुख अपना रही है। मुख्यालय के लिए 24 घंटे, तहसीलों के लिए 20 घंटे तथा गांवों के लिए 18 घंटे की सूची तय की गई है। सरकार आम आदमी को गर्मी से बचाना चाहती है। शासन ने एक से 15 अप्रैल तक प्रदेश में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की समीक्षा की, जिसमें बलरामपुर के पांच ट्रांसफार्मर जले हुए पाए गए। पूर्वांचल विद्युत बोर्ड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता को बलरामपुर में विद्युत आपूर्ति की जांच करने का निर्देश दिया। रविवार को देवीपाटन मंडल के मुख्य अभियंता एमपी सिंह जांच के लिए यहां आए। जांच के दौरान नौशहरा मोहल्ला स्थित ईदगाह के पास लगा ट्रांसफार्मर खराब पाया गया। शहर के पुलिस स्टेशन के पास लगा ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से खराब है और उसे बदला भी नहीं गया है। पीसीएफ गोदाम के पास लगा ट्रांसफार्मर भी फुंका पाया गया। मुख्य अभियंता ने हरिहरगंज बिजली घर एवं अन्य विद्युत वितरण सुविधाओं का निरीक्षण किया। जांच के बाद वह देर शाम गोंडा लौट आए।

स्थानांतरित कार्यकारी अभियंता को कार्यमुक्त किया गया
शाम को अधीक्षण अभियंता प्रेम चंद्र को स्थानांतरित अधिशासी अभियंता बाल कृष्ण को जिले से वापस बुलाने के निर्देश मिले। सुप्रीम कोर्ट ने भगवतीगंज के जूनियर इंजीनियर जय प्रकाश पाल को निलंबित कर दिया। उपजिलाधिकारी प्रेम चंद्र गोंडा के मनकापुर में तैनात हैं। उनके स्थान पर गोदाम पर तैनात उपखंड अधिकारी नील मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई। तुलसीपुर के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार को बलरामपुर के एक्सईएन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जूनियर इंजीनियर अमित चौधरी को कड़ी चेतावनी दी गई। उन्हें बताया गया कि यदि भविष्य में कोई समस्या पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। अधीक्षण अभियंता प्रेम चंद्र ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप काम न करने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Comment