Nitish Kumar Gift On PM Modi Birthday : विश्वकर्मा पूजा पर बिहार सरकार का बड़ा तोहफा, 16 लाख से ज्यादा श्रमिकों के खाते में पहुँचे 802 करोड़ रुपये.

Nitish Kumar Gift On PM Modi Birthday  : विश्वकर्मा पूजा का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नीतीश कुमार सरकार ने बिहार के श्रमिकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत आज बिहार के 16 लाख से ज़्यादा श्रमिकों के खातों में 802 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि ट्रांसफर की जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट करके यह जानकारी साझा की।

अपने X-पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार ने लिखा, “आज सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा का दिन है और साथ ही हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है।”

आदरणीय प्रधानमंत्री देश और देशवासियों के उत्थान के लिए अथक परिश्रम और पूरी लगन से काम कर रहे हैं। यह एक सुखद संयोग है कि आज बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रमिकों के खातों में राशि हस्तांतरित की जा रही है। आज वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के अंतर्गत 16 लाख 4 हज़ार 929 निर्माण श्रमिकों के खातों में प्रति निर्माण श्रमिक ₹5 हज़ार की दर से कुल ₹802 करोड़ 46 लाख 45 हज़ार सीधे हस्तांतरित किए जा रहे हैं। इससे निर्माण श्रमिकों के जीवन में और सुधार आएगा और उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इस पावन अवसर पर, मुख्यमंत्री संकल्प योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है। हम शुरू से ही समाज के सबसे निचले पायदान के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए काम करते रहे हैं। आज, जब राज्य विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की नई ऊँचाइयों को छू रहा है, हमारे श्रमिक भाई-बहनों का इसमें अतुलनीय योगदान है। सरकार उनके विकास के लिए अथक प्रयास करती रहेगी।

इस पावन अवसर पर, एक बार फिर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

Leave a Comment