Amrit Bharat : मुजफ्फरपुर से चेरलापल्ली तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन.

Amrit Bharat : रेल मंत्री द्वारा पूर्व में घोषित मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन अब हैदराबाद से 110 किलोमीटर आगे चेरलापल्ली स्टेशन तक जाएगी। इसे वहाँ तक चलाने की तैयारी चल रही है। एक महीने पहले ही इसका रैक भी यहाँ रख दिया गया है।

उम्मीद थी कि 15 सितंबर को पूर्णिया-फरीदपुर में होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत, अमृत भारत के साथ मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत को भी हरी झंडी दिखाएंगे, लेकिन इस ट्रेन का चेरलापल्ली तक विस्तार होने के कारण फिलहाल इसका संचालन रोक दिया गया है।

इस ट्रेन को संभवतः 20-30 सितंबर को पटना में प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाई जाएगी।

बता दें कि मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-हैदराबाद अमृत भारत ट्रेन की घोषणा पिछले महीने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की थी। यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि मधुबनी में कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की जाएगी, लेकिन उस समय ऐसा नहीं हुआ।

फिर तय हुआ कि इसे 1 सितंबर से चलाया जाएगा। लेकिन यह नहीं चली, फिर पूर्णिया के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की चर्चा हुई। लेकिन वह भी नहीं हो सका।

अब इस ट्रेन का विस्तार हैदराबाद से चेरलापल्ली तक कर दिया गया है। इस ट्रेन का रखरखाव मुजफ्फरपुर कोचिंग डिपो द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Comment