AIIMS NORCET 9 : नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) 9 की परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने 14 सितंबर को होने वाली पहले चरण की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा दिसंबर में होगी
आपको बता दें कि एम्स NORCET 9 दो चरणों वाली परीक्षा है, जिसमें चरण 1 (प्रारंभिक) कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी जो 14 सितंबर को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। चरण 2 (मुख्य परीक्षा) 27 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले चरण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा यानी दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे।
सिटी स्लिप में शहर की जानकारी उपलब्ध होगी
एम्स NORCET 9 सिटी स्लिप पर उम्मीदवारों को उनका नाम, आवंटित शहर कोड, परीक्षा केंद्र का पता और रिपोर्टिंग समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह प्रवेश पत्र नहीं है। प्रवेश पत्र अलग से जारी किया जाएगा। यह एक शहर पर्ची है। इसमें अभ्यर्थियों को केवल उस शहर की जानकारी मिलेगी जहाँ उनका केंद्र होगा।
प्रवेश पत्र कब जारी होगा?
एम्स नॉरसीट 9वीं प्रवेश पत्र 2025 में परीक्षा हॉल, रोल नंबर और अन्य निर्देश दिए गए होंगे जो परीक्षा में प्रवेश के लिए अनिवार्य होंगे। यह भर्ती प्रक्रिया देश भर के एम्स संस्थानों में लगभग 3,500 नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए है। प्रवेश पत्र 12 सितंबर 2025 तक जारी होने की उम्मीद है, जिसे इस वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।