Allfine E Rickshaw : ऑलफाइन इंडस्ट्रीज ने लॉन्च किया नया ई-रिक्शा, एक चार्ज में चलेगा 150 KM.

Allfine E Rickshaw : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग हर सेगमेंट में बढ़ रही है। ई-रिक्शा सेगमेंट में भी वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए ऑलफाइन इंडस्ट्रीज ने भारत में एक नया ई-रिक्शा लॉन्च किया है। निर्माता ने इसमें किस तरह के फीचर्स दिए हैं। इसे किस रेंज और कीमत में लॉन्च किया गया है, हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

नया ई-रिक्शा लॉन्च

ऑलफाइन ने देश के ई-रिक्शा बाजार में एक नया उत्पाद लॉन्च किया है। निर्माता ने इस ई-रिक्शा को बेहतरीन फीचर्स और रेंज के साथ लॉन्च किया है।

क्या है खास

ऑलफाइन ने नए ई-रिक्शा को ऑनबोर्ड एफएम स्टीरियो सिस्टम, पैसेंजर रूफ लाइट्स, फास्ट-चार्जिंग पोर्ट और एंटीबैक्टीरियल इंटीरियर, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

कितनी पावरफुल है बैटरी और मोटर

निर्माता ने इसमें हाई टॉर्क हैवी-ड्यूटी 1200 वॉट पीएमएसएम मोटर, मजबूत वायरिंग हार्नेस, पावरफुल हॉर्न और बेहतरीन 5-लीफ रियर सस्पेंशन भी दिया है। इसमें लगी बैटरी को सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसका कुल वज़न 120 किलोग्राम तक है।

अधिकारियों ने यह कहा
ऑलफाइन इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक अनिल आनंद कहते हैं, “हमें दिल्ली-एनसीआर में अपने नए ई-रिक्शा मॉडल AF 7 Eco DX Li (2+1) के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस वाहन को राजधानी और आसपास के इलाकों के भारी ट्रैफ़िक को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफ़िक की अपनी समस्याएँ हैं – भारी भीड़भाड़ आम बात है और ट्रैफ़िक नियम ऐसे हैं कि ड्राइवर पूरी सवारी भरने के लिए ज़्यादा देर इंतज़ार नहीं कर सकते। ऐसे में, ड्राइवर हमारे 2+1 सीटिंग वाले स्मार्ट ई-रिक्शा में जल्दी से सवारियाँ बिठा सकते हैं। इससे उनकी दैनिक आय और समग्र कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।”

कीमत कितनी है

ऑलफाइन ने भारत में नए ई-रिक्शा को 1.65 लाख रुपये से 1.70 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। निर्माता इस रिक्शा पर दो साल की वारंटी भी दे रहा है। साथ ही, इसकी बैटरी पर तीन साल या दो हज़ार लाइफ की वारंटी मिलेगी।

Leave a Comment