Cheteshwar Pujara Retirement : चेतेश्वर पुजारा ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास.

Cheteshwar Pujara Retirement : स्टार भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त (रविवार) को एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इसकी जानकारी दी। 37 वर्षीय पुजारा ने X पर एक लंबी पोस्ट लिखकर अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है।

चेतेश्वर पुजारा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज़ का अंत होता है। मैं तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ और मैंने क्रिकेट को सभी फ़ॉर्मेट से अलविदा कहने का फैसला किया है।’

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में पुजारा ने 41 रन बनाए थे। इसके बाद पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया था। पुजारा ने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले, जिनमें उन्होंने 51 रन बनाए। पुजारा ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। पुजारा ने अगस्त 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था।

हर अच्छी चीज का अंत होता है: पुजारा

चेतेश्वर पुजारा द्वारा शेयर की गई रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा है, ‘जब मैंने अपना क्रिकेट सफर शुरू किया था, तब मैंने सोचा भी नहीं था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा। अनमोल अवसर, अनुभव, जीवन का उद्देश्य, प्यार और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव। भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ देना, इसे शब्दों में बयां करना असंभव है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। पूरे आभार के साथ, मैं भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूँ।’

इसमें आगे लिखा है, ‘मुझे यह अवसर और समर्थन देने के लिए मैं बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहता हूँ। इसके अलावा, मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइज़ी और काउंटी टीमों का भी आभारी हूँ जिनका प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौका मिला। मैं अपने गुरुओं, कोचों और मार्गदर्शकों की अमूल्य शिक्षाओं के बिना यहाँ तक नहीं पहुँच पाता। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूँगा।’

चेतेश्वर पुजारा ने अपने साथियों, सहयोगी स्टाफ, नेट गेंदबाजों, विश्लेषकों, लॉजिस्टिक्स टीम, अंपायरों, ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर, मीडियाकर्मियों और उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत करते हैं और खिलाड़ियों को मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करते हैं। पुजारा ने अपने प्रायोजकों, साझेदारों और प्रबंधन टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने वर्षों तक उन पर भरोसा किया और उनके मैदान के बाहर के काम का भी ध्यान रखा।

चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि इस खेल ने उन्हें दुनिया भर में घूमने और खेलने का मौका दिया। हर जगह उन्हें प्रशंसकों का प्यार मिला, जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे। पुजारा ने स्वीकार किया कि यह सफर उनके परिवार के बिना संभव नहीं होता। उन्होंने अपने माता-पिता, पत्नी पूजा, बेटी अदिति, ससुराल वालों और पूरे परिवार का आभार व्यक्त किया। पुजारा ने लिखा कि परिवार के त्याग और सहयोग ने इस सफ़र को सार्थक बनाया। अंत में, उन्होंने कहा कि अब वह अपने जीवन के अगले पड़ाव में अपने परिवार के साथ ज़्यादा समय बिताना चाहते हैं और उन्हें प्राथमिकता देना चाहते हैं।

पुजारा का घरेलू क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड है।

चेतेश्वर पुजारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पुजारा ने 278 प्रथम श्रेणी मैचों में 21301 रन बनाए। इस दौरान पुजारा ने 66 शतक और 81 अर्धशतक लगाए। आपको बता दें कि सुनील गावस्कर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। गावस्कर ने 348 प्रथम श्रेणी मैचों में 51.46 की औसत से 25834 रन बनाए। इस दौरान गावस्कर ने 81 शतक और 105 अर्धशतक लगाए। इस मामले में सचिन तेंदुलकर (25396 रन) दूसरे और राहुल द्रविड़ (23794 रन) तीसरे स्थान पर हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने 130 लिस्ट-ए मैचों में 16 शतकों और 34 अर्धशतकों की मदद से 5759 रन बनाए। वहीं, 71 टी20 मैचों में उनके नाम 1556 रन दर्ज हैं। पुजारा ने टी20 क्रिकेट में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए। पुजारा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। पुजारा ने 30 आईपीएल मैचों में 390 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।

Leave a Comment