2025 Hero Glamour X 125 Vs Honda Shine 125 : 2025 Hero Glamour X 125 Vs Honda Shine 125 कौन बेहतर?

2025 Hero Glamour X 125 Vs Honda Shine 125 : हीरो मोटोकॉर्प भारत में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल बेचती है। निर्माता ने 19 अगस्त को 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक के तौर पर 2025 हीरो ग्लैमर एक्स 125 लॉन्च की है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला होंडा शाइन 125 से होगा। इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के लिहाज से दोनों बाइक्स (2025 हीरो ग्लैमर एक्स 125 बनाम होंडा शाइन 125) में से कौन सी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है, हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

2025 हीरो ग्लैमर एक्स 125 बनाम होंडा शाइन 125 के फीचर्स
हीरो ग्लैमर एक्स 125 को भारत में 19 अगस्त को ही लॉन्च किया गया है। इस बाइक में निर्माता द्वारा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में इको, रोड और पावर ड्राइविंग मोड, एलईडी लाइट्स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पैनिक ब्रेक अलर्ट, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

दूसरी ओर, होंडा शाइन 125 में ईएसपी तकनीक, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, हैलोजन हेडलैंप, 18 इंच के टायर, ईएसएस, सीबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, साइलेंट स्टार्ट के साथ एसीजी, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स हैं।

2025 हीरो ग्लैमर एक्स 125 बनाम होंडा शाइन 125 इंजन
हीरो ग्लैमर एक्स 125 में निर्माता द्वारा निर्मित 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर स्प्रिंट ईबीटी इंजन लगा है। यह इंजन 11.4 बीएचपी की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक भी है।

वहीं, होंडा शाइन 125 में 123.94 सीसी का इंजन दिया गया है। जो इसे 7.9 किलोवाट की पावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। बाइक में 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक है।

2025 हीरो ग्लैमर एक्स 125 बनाम होंडा शाइन 125 की कीमत

हीरो ग्लैमर एक्स 125 दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये है, जबकि डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है।

वहीं, होंडा शाइन 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 85,590 रुपये है, जबकि डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 90,341 रुपये है।

Leave a Comment