Raibareilly News : प्रयागराज-लखनऊ रेलखंड पर तीन जगह हादसे, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा दुर्घटना.

Raibareilly News : प्रयागराज और लखनऊ स्टेशन के बीच चलने वाली प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी, लालगंज और डलमऊ स्टेशन के पास कानपुर-ऊँचाहार-रायबरेली पैसेंजर और अरखा स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक-एक मवेशी की मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन देरी से चली। लोको पायलट की सूझबूझ से ये हादसे टल गए।

लक्ष्मणपुर-दरियापुर स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 95/10-12 के बीच प्रयागराज से लखनऊ जा रही ट्रेन संख्या 14209 प्रयागराज-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने कई मवेशी ट्रैक पर आ गए।

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन एक मवेशी की चपेट में आने से मौत हो गई। ऊँचाहार स्टेशन से इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुँची और मलबे को हटाया। ट्रेन लगभग 22 मिनट तक मौके पर खड़ी रही।

कानपुर से ऊंचाहार वाया रायबरेली जा रही ट्रेन संख्या 54154 कानपुर-ऊंचाहार-रायबरेली पैसेंजर के सामने लालगंज-डलमऊ स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 112/08 के पास मवेशियों का झुंड आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, लेकिन उसकी चपेट में आकर एक मवेशी की मौत हो गई।

इस दौरान ट्रेन 32 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। अरखा स्टेशन के पास किलोमीटर संख्या 59/05 पर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक मवेशी की मौत हो गई। मालगाड़ी करीब 25 मिनट तक रुकी रही। लोको पायलट ने लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दी। सहायक मंडल अभियंता प्रयागराज पवन कुमार का कहना है कि टीम भेजकर ट्रैक साफ करा दिया गया है।

Leave a Comment