Chatgpt Go Launched In India : OpenAI ने लॉन्च किया सबसे सस्ता ChatGPT Go प्लान.

Chatgpt Go Launched In India : ChatGPT इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, OpenAI ने भारत में ChatGPT Go नाम से एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत मात्र 399 रुपये प्रति माह है। खास बात यह है कि यह प्लान केवल भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आप इसे UPI के जरिए आसानी से खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि यह पहली बार है जब OpenAI ने किसी देश के लिए कोई खास सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। वैसे तो कंपनी पहले से ही ChatGPT के फ्री वर्जन के साथ प्लस और प्रो प्लान ऑफर कर रही है, लेकिन नया Go प्लान काफी सस्ता है। आइए जानते हैं इस प्लान में क्या-क्या फायदे मिलते हैं…

ChatGPT Go प्लान के फायदे
ChatGPT के प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत जहां 1,999 रुपये प्रति माह है, वहीं Go प्लान 400 रुपये से भी कम कीमत में कई सुविधाएं दे रहा है। दरअसल, यह ChatGPT Go प्लान यूजर्स को 10 गुना ज्यादा मैसेज क्षमता, डेली इमेज जेनरेशन और फाइल अपलोड के साथ-साथ पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स के लिए दोगुनी मेमोरी दे रहा है। यह प्लान कंपनी के नवीनतम मॉडल GPT-5 पर आधारित है, जिसमें भारतीय भाषाओं के लिए बेहतर सपोर्ट भी शामिल है।

सबस्क्रिप्शन प्लान लेना बेहद आसान

ChatGPT का सबस्क्रिप्शन प्लान पाने के लिए, पहले यूज़र्स सिर्फ़ डेबिट या क्रेडिट कार्ड के ज़रिए ही सबस्क्रिप्शन खरीद सकते थे, जिसकी वजह से कई यूज़र्स को सबस्क्रिप्शन प्लान खरीदने में दिक्कत आ रही थी। हालाँकि, अब कंपनी ने इसमें UPI सपोर्ट भी जोड़ दिया है।

इसके साथ ही, OpenAI के इस AI चैटबॉट को सब्सक्राइब करना और भी आसान हो गया है। यह पहली बार है जब दुनिया भर में किसी ChatGPT सब्सक्रिप्शन प्लान में UPI को जोड़ा गया है। इतना ही नहीं, UPI के साथ-साथ यूज़र्स अन्य भुगतान विधियों से भी भुगतान कर सकते हैं।

ChatGPT Go इन यूज़र्स के लिए है सबसे बेहतर
OpenAI का कहना है कि यह Go प्लान उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो मुफ़्त वर्ज़न से ज़्यादा चाहते हैं, लेकिन उन्हें Plus या Pro जितने फ़ीचर्स की ज़रूरत नहीं है। कंपनी ने यह प्लान ख़ास तौर पर छात्रों, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए पेश किया है जो कंटेंट बनाने, समस्याओं को सुलझाने या विज़ुअल बनाने जैसे कामों के लिए रोज़ाना AI का इस्तेमाल करते हैं।

Leave a Comment