DU Admissions : एनसीवेब की स्पेशल कटऑफ आज होगी जारी.

DU Admissions  : दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अब निर्णायक दौर में पहुँच रही है। बीए और बीकॉम प्रोग्राम में कुल 15,200 सीटें हैं, लेकिन अभी तक लगभग 9,000 सीटों पर ही दाखिले हुए हैं। यानी लगभग 40 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली हैं। इनमें सबसे ज़्यादा रिक्तियाँ ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग की हैं।

एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट के अनुसार, अब तक तीन कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं मिल पाया। ऐसे छात्रों के लिए अब सोमवार को एक विशेष कटऑफ जारी की जाएगी। इसके तहत 21 अगस्त तक दाखिला लिया जा सकेगा और 23 अगस्त तक फीस जमा की जा सकेगी। अब विशेष कटऑफ के बाद चौथी कटऑफ 25 अगस्त और पाँचवीं विशेष कटऑफ 1 सितंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

ड्राइव की कटऑफ 8 सितंबर को घोषित की जाएगी
ड्राइव की कटऑफ 8 सितंबर को घोषित की जाएगी और दाखिले 9-10 सितंबर के बीच होंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर तय की गई है। एनसीवेब में हर साल एससी और एसटी वर्ग की सीटें खाली रहती हैं। एसटी छात्र दिल्ली में नहीं हैं, इसलिए इन सीटों के लिए छात्र उपलब्ध नहीं हैं। पिछले साल भी सभी सीटें नहीं भर पाई थीं।

Leave a Comment