Urban Extension And Dwarka Expressway : दिल्ली-एनसीआर को मिली दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात.

Urban Extension And Dwarka Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शहरी विस्तार (यूईआर-2) के दिल्ली हिस्से और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इन दोनों सड़क परियोजनाओं के शुरू होने से एनसीआर में यातायात सुगम होगा। पंजाब, जम्मू-कश्मीर समेत देश के अन्य हिस्सों में जाना आसान होगा। माल ढुलाई की समस्या दूर होने से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

रविवार सुबह 10:30 बजे रोहिणी के सेक्टर-37 में आयोजित कार्यक्रम में सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री मुंडका में रोड शो करेंगे। वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यूईआर-2 के निर्माण पर 5360 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (अलीपुर) से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए यशोभूमि के पास द्वारका एक्सप्रेसवे से मिलेगा।

इससे सिंघु बॉर्डर से आईजीआई एयरपोर्ट तक सिर्फ 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। पहले इसमें लगभग दो घंटे लगते थे। इसके खुलने से इनर और आउटर रिंग रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा। मुकरबा चौक, मधुबन चौक, पीरागढ़ी चौक, धौला कुआँ, एनएच-9 पर जाम की समस्या का समाधान होगा।

यूईआर-2 को दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, द्वारका एक्सप्रेसवे सहित कई अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है। यह अलीपुर में एनएच-44 (श्रीनगर-कन्याकुमारी), बहादुरगढ़ में एनएच-9 (पंजाब में फाजिल्का से उत्तराखंड में पिथौरागढ़) और महिपालपुर में एनएच-48 (दिल्ली-चेन्नई) को जोड़ेगा। यह दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, केएमपी राष्ट्रीय राजमार्ग, गुरुग्राम-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग, गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जुड़ा है। गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधा जुड़ा हुआ है।

यह दिल्ली के बवाना, नरेला और हरियाणा के सोनीपत व बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों को एक लिंक रोड से जोड़ेगा, जिससे उद्योग और माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। इससे एनसीआर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड 10.1 किलोमीटर लंबा है

द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का निर्माण लगभग 5360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इससे यशोभूमि, मेट्रो ब्लू लाइन, ऑरेंज लाइन, निर्माणाधीन बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी मिलेगी।

बाहरी दिल्ली के लोगों को मिलेगी राहत

इस यूईआर-2 के निर्माण से बाहरी दिल्ली के लोगों को सबसे अधिक लाभ होगा। रविवार से कंझावला, मुबारकपुर, बवाना, नरेला, मुंडका, रोहिणी, समयपुर बादली, किराड़ी समेत कई ग्रामीण इलाकों से दिल्ली के अन्य हिस्सों तक पहुँच आसान हो जाएगी। वहीं, नरेला और बवाना में बने डीडीए फ्लैटों तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।

Leave a Comment