Delhi Saharanpur Highway : दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर होगा सुंदरीकरण, संस्कृति और हरियाली की झलक दिखेगी.

Delhi Saharanpur Highway  : दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के आसपास सौंदर्यीकरण किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इसके लिए योजना बना रहा है।

हाईवे के किनारे देश की संस्कृति की झलक दिखाने वाली और संदेश देने वाली पेंटिंग बनाई जाएँगी। साथ ही हरियाली बढ़ाई जाएगी। इसके लिए एनएचएआई की टीम जगह-जगह चिन्हित कर रही है।

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे राष्ट्रीय राजधानी में अक्षरधाम मंदिर से लोनी बॉर्डर तक लगभग 14.50 किलोमीटर लंबा है। इस बीच, यमुना बैंक, ललिता पार्क, रमेश पार्क, गीता कॉलोनी, गांधी नगर, उस्मानपुर पुश्ता से लेकर गाँववाड़ी तक कई जगहों पर दीवारें और ज़मीन पड़ी है।

दीवार वाले हिस्से पर देश की संस्कृति और पर्यावरण से जुड़ी पेंटिंग बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी तरह, ज़मीन पर फूलदार पौधे भी लगाए जाएँ। ताकि हाईवे को सुंदर बनाया जा सके।

एनएचएआई हाईवे के किनारे उन जगहों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है जहाँ पहले शौचालय और मूत्रालय हुआ करते थे। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कई स्थानों पर डिवाइडर और लोहे की ग्रिल लगाई गई है, लेकिन कुछ अन्य स्थानों पर भी इन्हें लगाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment