Indian Railway News : गोरखपुर के रास्ते छपरा से नई साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी.

Indian Railway News : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से होकर एक और साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी। रेल मंत्रालय की पहल पर रेलवे बोर्ड ने बिहार और पूर्वोत्तर रेलवे को एक और नई ट्रेन की सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी है।

नई ट्रेन छपरा से दिल्ली या अमृतसर के बीच गोरखपुर होते हुए चल सकती है। नई अमृत भारत ट्रेन बिहार और गोरखपुर, खासकर पूर्वांचल के लोगों के लिए दिल्ली जाने का सफर आसान बनाएगी। दिल्ली और पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश और बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

जानकारों का कहना है कि उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा और बापूधाम मोतिहारी जैसे प्रमुख स्टेशनों से गोरखपुर होते हुए नई अमृत भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। अब केवल छपरा और सीवान क्षेत्र ही नई अमृत भारत ट्रेन से वंचित हैं। रेलवे बोर्ड अब दक्षिण बिहार के गया आदि से भी नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।

दक्षिण बिहार के साथ-साथ छपरा से भी अमृत भारत ट्रेनें चलाने पर चर्चा तेज हो गई है। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, पूर्वोत्तर रेलवे समेत अन्य जोनल रेलवे के संबंधित विभागों और अधिकारियों ने ट्रेनों की तिथि, समय, रूट और ठहराव पर मंथन शुरू कर दिया है।

तिथि, रूट और मार्ग पर सहमति बनते ही नई ट्रेन की घोषणा कर दी जाएगी। यदि तिथि, रूट और मार्ग पर सहमति नहीं बनती है, तो रेलवे बोर्ड पहले से चल रही किसी एक विशेष ट्रेन के स्थान पर अमृत भारत का संचालन शुरू कर देगा।

बिहार के लिए गोरखपुर होते हुए चार अमृत भारत ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं। नई अमृत भारत ट्रेन संख्या 14048/14047 दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच 9 अगस्त से सप्ताह में एक बार चल रही है, गोमतीनगर-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन संख्या 5561/15562 26 जुलाई से चल रही है, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस संख्या 15567/15568 29 जुलाई से चल रही है। अमृत भारत ट्रेन संख्या 15557/15558 की एक जोड़ी अयोध्या और गोरखपुर होते हुए आनंद विहार और दरभंगा के बीच चल रही है।

अमृत भारत एक नॉन-एसी एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच हैं। इस ट्रेन की गति अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की तुलना में अधिक है। इसमें दोनों तरफ इंजन लगे हैं, जो पुश और पुल तकनीक पर चलते हैं।

यह ट्रेन मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, आरामदायक यात्रा के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय, सुरक्षा के लिए अग्निरोधक, टॉक बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्री सुविधाएँ प्रदान करती है।

Leave a Comment