Indian Railways Bhavnagar : गुजरात के भावनगर से अयोध्या के लिए एक नई ट्रेन शुरू की गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर भावनगर से अयोध्या के लिए एक नई ट्रेन (भावनगर अयोध्या कैंट एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान रेल मंत्री ने एक और घोषणा भी की। रेल मंत्री ने कहा कि पोरबंदर-राजकोट के बीच प्रतिदिन चलने वाली एक नई ट्रेन जल्द ही शुरू की जाएगी।
ट्रेन संख्या 19201 भावनगर टर्मिनस-अयोध्या कैंट (साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन 11 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को भावनगर टर्मिनस से दोपहर 1.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 6.30 बजे अयोध्या कैंट पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19202 अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को रात 11.30 बजे अयोध्या कैंट से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन गुरुवार को सुबह 4.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुँचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर पाड़ा, सीहोर (गुजरात), ढोला, बोटाद, लिम्बडी, सुरेंद्रनगर गेट, वीरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जंक्शन और बाराबंकी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3 टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
ट्रेन संख्या 19201 की बुकिंग 3 अगस्त से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। यह ट्रेन 19201/19202 भावनगर टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस गुजरात और उत्तर प्रदेश के बीच तेज़ और निर्बाध कनेक्टिविटी को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। यह ट्रेन भावनगर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों की माँग को पूरा करते हुए संचालित की जा रही है।
जारी बयान में कहा गया है कि यह रेल सेवा (भावनगर अयोध्या कैंट एक्सप्रेस) तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के साथ-साथ व्यापार और रोज़गार के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी बेहद सुविधाजनक होगी। इसके संचालन से न केवल यात्रियों का यात्रा समय बचेगा, बल्कि इस मार्ग पर व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह रेल संपर्क भावनगर क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।





