25000 रुपये से कम में मिल रहा Split AC, Flipkart की नई सेल ने करा दी मौज.

Flipkart पर शुरू हुई नई सेल में आपको स्मार्टफोन और टैबलेट्स के अलावा होम अप्लायंसेज जैसे कि फ्रिज, स्मार्ट टीवी, माइक्रोवेब, वॉशिंग मशीन और एसी भी सस्ते में मिल जाएंगे। इस सेल में 1 टन से लेकर 2 टन के Split AC महज 25,000 रुपये या इससे कम में घर ला सकते हैं। Carrier, Midea, Samsung, Godrej, Voltas जैसे ब्रांड्स के स्प्लिट एसी की खरीद पर धांसू ऑफर मिल रहा है।

Carrier

2025 वाले नए मॉडल में 6 इन 1 कन्वर्टिबल एसी को 31,900 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। 1 टन वाला यह एसी इन्वर्टर स्मार्ट एनर्जी डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी इस एसी के कंप्रेसर पर 10 साल और पीसीबी पर 5 साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है। 3 एनर्जी स्टार रेटिंग वाले इस एसी की खरीद पर 1,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।

Voltas

वोल्टास के 1.5 टन वाले 3 स्टार रेटिंग Split AC को महज 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वोल्टास का यह एसी भी 2025 में लॉन्च हुआ है। इसमें 4 स्टेप एडजस्टिबल मोड दिया गया है। इस एसी की खरीद पर भी 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

Samsung

सैमसंग के AI वाले एसी को 40,489 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस एसी की खरीद पर भी 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। 1.5 टन कैपेसिटी वाला यह एसी 5 स्टेप कन्वर्टिबल कूलिंग फीचर और 3 एनर्जी स्टार रेटिंग के साथ आता है।

MarQ

फ्लिपकार्ट ब्रांड का यह 1 टन वाला स्प्लिट एसी 5 इन 1 कन्वर्टिबल फीचर के साथ आता है। इसमें टर्बो कूलिंग टेक्नोलॉजी, 3 स्टार रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसी को 23,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 6,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,500 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।

Godrej

गोदरेज के 2025 में लॉन्च हुए 5 इन 1 कन्वर्टिबल एसी को 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं। एसी की कीमत में 30% की कटौती की गई है। यह एसी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसके अलावा 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज और 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

Leave a Comment