Bigg Boss 19 : ‘बिग बॉस 19’ फैन्स के बीच पहले से ही काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। सबसे मशहूर रियलिटी शो हमेशा ज़्यादा ड्रामा, पंगा और नए कंटेस्टेंट्स के साथ आता है। बिग बॉस उन मशहूर शोज़ में से एक है जिसने अपने कई कंटेस्टेंट्स का करियर बनाया है। अब हर साल की तरह इस बार भी शो नयापन लेकर आ रहा है। सभी को उम्मीद है कि यह सीज़न पिछले सीज़न से ज़्यादा रोमांचक और दमदार होगा। इस बीच, आइए आपको शो से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं।
‘बिग बॉस 19’ के 24 अगस्त से शुरू होने की आधिकारिक घोषणा हो गई है। जी हाँ, शो के इस सीज़न की फाइनल डेट भी आ गई है। इस बार भी यह शो सबसे पहले 24/7 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा।
‘बिग बॉस 19’ कहाँ देख सकते हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स इसके फॉर्मेट में बदलाव कर सकते हैं। बिग बॉस आमतौर पर कलर्स टीवी और जियो सिनेमा दोनों पर प्रसारित होता है और इस बार यह जियो सिनेमा पर कलर्स टीवी से 90 मिनट पहले स्ट्रीम होगा। इसका मतलब है कि आप इस शो को ओटीटी और टीवी दोनों पर देख सकते हैं, लेकिन पहले यह ओटीटी पर रात 9 बजे और बाद में टीवी पर रात 10:30 बजे आएगा।
‘बिग बॉस 19’ कब तक चलेगा?
बिग बॉस 19 का यह सीज़न पिछले सीज़न से काफ़ी लंबा होने वाला है। पिछले बिग बॉस सीज़न आमतौर पर 15 हफ़्तों तक चलते थे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह सीज़न 20 से 22 हफ़्तों तक चलेगा। और हाँ, सलमान खान एक बार फिर होस्ट के तौर पर वापसी करेंगे।
‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट कौन होंगे?
बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हमेशा फैन्स के बीच सस्पेंस बनाए रखती है। यह जानने का उत्साह अपने चरम पर होता है कि आपका पसंदीदा एक्टर या कपल शो में हिस्सा ले रहा है या नहीं। इस बार कुछ नाम सामने आए हैं जिनमें ‘द रिबेल किड’ अपूर्व मखीजा, खुशी दुबे, गौरव खन्ना, भाविका शर्मा, धनश्री वर्मा, मिस्टर फैजू, जन्नत जुबैर, धीरज धूपर, चित्रांशी ध्यानी, कनिका मान और हुनर हाली शामिल हैं। लेकिन असल में बिग बॉस 19 में कौन होगा? यह तो शो के प्रसारण के बाद ही पता चलेगा। अभी तक, पूरी प्रतियोगी सूची या कास्टिंग के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
‘बिग बॉस 19’ थीम
इस साल, शो एक नई थीम के साथ आया है, जो है- घरवालों की सरकार! जो घर के अंदर सत्ता में बड़े बदलाव की ओर इशारा करती है। पहली बार सत्ता किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं होगी। घर सबकी मर्ज़ी से चलेगा। इस बदलाव के कारण गरमागरम बहस के साथ-साथ खूब झगड़े भी होंगे।