Bihar Police Driver Constable Recruitment : बिहार पुलिस में निकली ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती, 4 हजार से ज्यादा वैकेंसी.

अगर आप बिहार पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार पुलिस में ड्राइवर (कांस्टेबल) पदों पर बंपर भर्ती निकली है। केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड, बिहार ने ड्राइवर कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। हालांकि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे।

एप्लीकेशन प्रोसेस

जारी की गई नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त निर्धारित है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 4361 पदों पर भर्ती की जाएगी।

सेलेक्शन प्रोसेस

सेलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा मेरिट सूची का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अर्हक होगी; और शारीरिक दक्षता परीक्षा मोटर वाहन चालन दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए अर्हक होगी।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को पंजीकृत करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को उसे सबमिट करना होगा।
  • फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 675 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए।

Leave a Comment