Samsung Galaxy S24 Ultra को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदने का बढ़िया मौका है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से आधी कीमत में मिलेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 12 जुलाई से शुरू हो रहे Prime Day Sale में सैमसंग के इस फोन की कीमत में भारी कटौती की जाएगी। सेल शुरू होने से पहले ही इस फोन पर मिलने वाली डील रिवील हो गई है। इसे 75,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।
बड़ा प्राइस कट
सैमसंग ने इस फोन को 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स – 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB में आता है। अमेजन प्राइम डे सेल में इस फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद यह फोन 74,999 रुपये की इफेक्टिव प्राइस में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। यही नहीं, इस फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है।
Samsung Galaxy S24 Ultra को पिछले साल जनवरी में आयोजित हुए Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया गया था। 200MP कैमरा वाला यह फोन Galaxy AI फीचर से लैस है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन टाइटैनियम ब्लैक, टाइटैनियम ग्रे, टाइटैनियम यैलो और टाइटैनियम वॉयलेट में आता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 AI प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।
Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 12MP का पंच-होल डिजाइन वाला सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के बैक में 200MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो, 12MP का अल्ट्रा वाइ़़ड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करता है।