Canara Bank FD Interest Rates : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती कर दी हैं। बताते चलें कि रिजर्व बैंक इस साल रेपो रेट में 1.00 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। ये कटौती 3 बार में की गई है। रेपो रेट में कटौती होने के बाद बैंकों ने लगभग सभी अवधि वाली एफडी में कटौती की है। हालांकि, ग्राहकों को अभी भी एफडी पर आकर्षक रिटर्न मिल रहा है। आज हम यहां पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक की एफडी स्कीम के बारे में जानेंगे। यहां हम जानेंगे कि केनरा बैंक में 24 महीने की एफडी में 4 लाख रुपये जमा करने पर मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे?
केनरा बैंक में 10 साल तक की एफडी कराने की सुविधा
केनरा बैंक, एक सरकारी बैंक है। ये सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी कराई जा सकती है। केनरा बैंक 444 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा 6.60 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। ये सरकारी बैंक 24 महीने यानी 2 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
4 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे
केनरा बैंक में अगर 24 महीने की एफडी में 4 लाख रुपये जमा किए जाएं तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 4,85,363 रुपये मिलेंगे, जिसमें 85,363 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। इसी तरह, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक केनरा बैंक में 24 महीने की एफडी में 4 लाख रुपये जमा करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर कुल 4,92,576 रुपये मिलेंगे, जिसमें 92,576 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। जैसा कि हमने आपको बताया केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है, ऐसे में यहां आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।