India Fashion Jewelry Show : तीन दिवसीय इंडिया फैशन ज्वैलरी एंड एक्सेसरीज शो शुक्रवार से इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुरू होगा। इसमें भारत के छोटे और मध्यम निर्यातक, शिल्पकार, कारीगर, उद्यमी और जाने-माने उत्पादक और निर्यातक शामिल होंगे।
स्थायी शोरूम समेत करीब 200 प्रदर्शकों के इस समागम में आगरा, अजमेर, भोपाल, दिल्ली एनसीआर, जयपुर, कोलकाता, मेरठ, मुरादाबाद, मुंबई, पुणे, पुष्कर, संभल, वाराणसी जैसे विभिन्न शहरों के साथ-साथ देशभर के कारीगर और उद्यमी शामिल होंगे।
फैशन ज्वैलरी कलेक्शन में बोल्ड फैशन स्टेटमेंट, पायल, कफलिंग, ब्रोच और कई अन्य चीजें शामिल हैं, जो कीमती धातुओं और रत्नों के अलावा अन्य सामग्रियों से बनाई गई हैं।
जूते और परिधान भी खूब प्रदर्शित किए जा रहे हैं, टेक्सटाइल एक्सेसरीज में स्कार्फ, शॉल और रूमाल आदि की विस्तृत रेंज पेश की जाएगी।