Rinku Singh Govt Job : बीएसए पद के लिए योग्य नहीं हैं रिंकू सिंह, मिल सकती है दूसरी विभागीय पोस्टिंग.

Rinku Singh Govt Job  : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को फिलहाल बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाना आसान नहीं है। नियमों की बात करें तो इस पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) होना जरूरी है, जबकि रिंकू सिंह ने सिर्फ हाईस्कूल तक ही पढ़ाई की है।

बीएसए बनने के लिए नियमों में कुछ छूट जरूर दी गई है। इसके तहत खिलाड़ियों को सात साल का समय दिया जाता है, ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। लेकिन अगर रिंकू अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं, तो पीजी की डिग्री हासिल करने में कम से कम आठ साल का समय लगेगा। यानी छूट का समय भी उनके लिए काफी नहीं होगा।

यही वजह है कि इस पद पर उनकी नियुक्ति नियमों के मुताबिक नहीं है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की योजना के तहत सात खिलाड़ियों को श्रेणी-2 अधिकारी बनाने की संस्तुति की गई है।

इस सूची में रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है। हालांकि, उन्हें बीएसए बनाने के प्रस्ताव पर अभी विभाग में कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

रिंकू सिंह को सरकारी नौकरी जरूर दी जाएगी, लेकिन बीएसए जैसे शैक्षिक पद पर नहीं। इसलिए उनकी किसी अन्य विभाग में तैनाती की संभावना है।

बुधवार को जब रिंकू सिंह समेत सात खिलाड़ियों की नियुक्ति से संबंधित पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए तो पूरे मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या बिना जरूरी पढ़ाई किए कोई बीएसए बन सकता है?

Leave a Comment