Lalu Yadav Became RJD National President : लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं। इसकी औपचारिक घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने मंगलवार को प्रदेश राजद कार्यालय में की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। ऐसे में उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय था। अब औपचारिक ताजपोशी पांच जुलाई को होगी। इससे पहले सोमवार को लालू प्रसाद ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था।
लालू राजद की स्थापना के वर्ष 1997 से ही पार्टी के अध्यक्ष हैं। लालू ने राष्ट्रीय चुनाव पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय सहायक चुनाव पदाधिकारी चित्तरंजन गगन के समक्ष प्रदेश राजद के कैंप कार्यालय में चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्येक नामांकन पत्र पर राष्ट्रीय परिषद के 10-10 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय सहायक चुनाव पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि पांच जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू के निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंप दिया जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
बता दें कि हाल ही में 77 वर्षीय मंगनी लाल मंडल राजद के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए थे। वे इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार भी थे।