Shubhanshu Shukla Space Mission Axiom 4 Launched On June 25 : भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा अब 25 जून को शुरू होगी। नासा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘एक्सिओम मिशन-4’ नाम के इस मिशन के जरिए भारत के साथ हंगरी और पोलैंड भी अंतरिक्ष में वापसी कर रहे हैं।
यह मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, स्पेसएक्स और निजी कंपनी एक्सिओम स्पेस के सहयोग से किया जा रहा है। यह चौथा निजी अंतरिक्ष मिशन है जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना होगा। शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका में हैं।
पहले भी टाला जा चुका है मिशन
एक्सिओम-4 मिशन का प्रक्षेपण पहले 29 मई को होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे कई बार टालना पड़ा। कभी फाल्कन-9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन लीकेज के कारण तारीख बदली गई, तो कभी आईएसएस के रूसी मॉड्यूल में खराबी के कारण।
पहले प्रक्षेपण 8 जून, फिर 10 और 11 जून को प्रस्तावित था, लेकिन सुरक्षा जांच के कारण इन्हें भी टालना पड़ा। इसके बाद 19 और फिर 22 जून को प्रक्षेपण की योजना बनाई गई, जिसे आईएसएस में मरम्मत कार्य की समीक्षा के कारण टाल दिया गया।
प्रक्षेपण और अंतरिक्ष यात्रा योजना
अब मिशन के प्रक्षेपण की नई तिथि 25 जून तय की गई है। भारतीय समय के अनुसार यह प्रक्षेपण बुधवार सुबह 12:01 बजे (25 जून) फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से होगा।
इस मिशन की कमांडर पैगी व्हिटसन होंगी, जो एक अनुभवी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं। भारत के शुभांशु शुक्ला बतौर पायलट शामिल होंगे, जबकि हंगरी के टिबोर कापू और पोलैंड के स्लावोश उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ होंगे।
अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ने का समय
स्पेसएक्स का नया ड्रैगन अंतरिक्ष यान फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए उड़ान भरेगा। मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ेंगे। नासा के अनुसार डॉकिंग का समय भारतीय समय के अनुसार 26 जून को शाम 4:30 बजे तय किया गया है।