Infinix Note 50s 5G+ का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च.

स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स ने अपने फैंस और स्मार्टफोन लवर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Note 50s 5G+ का सस्ता वेरिएंट हैं। अगर आप लो बजट में प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो इस फोन को खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको हाई स्पीड परफॉर्मेंस के साथ लेटेस्ट डिजाइन मिलने वाला है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

आपको बता दें कि इससे पहले Infinix Note 50s 5G+ में कंपनी ने अप्रैल महीने दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। इसमें 8GB रैम कै साथ 128GB की स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिलती है। हालांकि अब कंपनी ने इसका एक लो वेरिएंट पेश कर दिया है जिसमें 6GB की रैम वाला वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। आइए आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Infinix Note 50s 5G+ की कीमत और सेल डेट

Infinix Note 50s 5G+ का 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च हो गया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 14,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। Infinix Note 50s 5G+ के नए वेरिएंट की सेल 23 जून से शुरू होगी।

अगर Infinix Note 50s 5G+ के अन्य वेरिएंट की बात करें तो इसका 8GB+128GB स्टोरेज वाला मॉडल 15,999 रुपये में आता है। वहीं सीरीज का सबसे अपर वेरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 रुपये में आता है। Infinix Note 50s 5G+ में आपको मरीन ड्रिफ्ट ब्लू और टाइटैनियम ग्रे के साथ अब Burgundy Red कलर ऑप्शन भी मिलता है।

Infinix Note 50s 5G+ के फीचर्स

Infinix Note 50s 5G+ में कंपनी ने 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले दिया है। इसके डिस्प्ले में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। डेली रूटीन वर्क के साथ साथ मल्टी टास्किंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 50s 5G+ में रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। पानी से सुरक्षित रखने के लिए इनफिनिक्स ने इसमें IP64 की रेटिंग दी है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Comment