IND vs ENG : जो रूट ने 2 रन बनाते ही ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड.

IND vs ENG : लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने 3 बल्लेबाजों के शतक की बदौलत पहली पारी में 471 रनों का स्कोर खड़ा किया। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली। भारत के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रॉली स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।

पहले ही ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद बेन डकेट और ओली पोप ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इंग्लैंड का दूसरा विकेट 29वें ओवर में जाकर गिरा। इस बार भी बुमराह ने भारतीय टीम को सफलता दिलाई। बेन डकेट 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जो रूट नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर आए और 2 रन अपने खाते में जोड़ते ही सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया।

सचिन छूटे पीछे

दरअसल, रूट 2 बनाते ही इंग्लैंड की सरजमीं पर IND vs ENG टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में 1575 रन बनाए थे। जो रूट ने 16 टेस्ट मैचों में ही सचिन से ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है।

इंग्लैंड की सरजमीं पर IND vs ENG टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • जो रूट – 1576*
  • सचिन तेंदुलकर – 1575
  • राहुल द्रविड़- 1376
  • एलिस्टर कुक- 1196
  • सुनील गावस्कर- 1152

यही नहीं, जो रूट ने जैसे ही 8 रन अपने खाते में किए, वैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सनथ जयसूर्या से आगे निकल गए। रूट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 9वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट के खाते में अब 21033 रन हो गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर (भारत)- 34357
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 28016
  • विराट कोहली (भारत)- 27599
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 27483
  • महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 25957
  • जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 25534
  • राहुल द्रविड़ (भारत)- 24208
  • ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 22358
  • जो रूट (इंग्लैंड)- 21033
  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 21032

Leave a Comment