Test Against West Indies : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 25 जून को खेला जाएगा। अब सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण स्टीव स्मिथ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं, मार्नस लाबुशेन को बाहर कर दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह सैम कॉन्स्टास और जोश इंग्लिश को शामिल किया गया है। इन बदलावों के बाद पूरी संभावना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन बदली हुई नजर आएगी।
स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WTC 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मिथ की उंगली में डिस्लोकेशन हो गया था। उनकी सर्जरी नहीं हुई है। लेकिन उन्हें आठ हफ्ते तक स्प्लिंट पहनना होगा। माना जा रहा है कि भले ही वह सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हों, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में उनके खेलने की संभावना है। स्मिथ को मिलेगा आराम: जॉर्ज बेली
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि स्टीव को फिट होने के लिए और समय चाहिए, इसलिए हम उन्हें एक और सप्ताह का आराम देंगे और फिर उनका आकलन करेंगे। हमने स्टीव और मार्नस की जगह जोश और सैम को मौका देने का फैसला किया है। हम उन्हें अपना टेस्ट करियर आगे बढ़ाने का मौका मिलने से उत्साहित हैं।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लैबुशेन
दूसरी ओर, मार्नस लैबुशेन पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी उन्होंने 17 रन और 22 रन बनाए थे। वहीं, सैम कॉन्स्टास ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 60 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लिश ने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया कि वे बड़ी पारी खेल सकते हैं। कॉन्स्टास और इंग्लिश दोनों ने अब तक दो-दो टेस्ट खेले हैं।
प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। संभावना है कि सैम कॉन्सटास उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। वहीं वेस्टइंडीज की परिस्थितियों को देखते हुए दो स्पिनरों को मौका मिल सकता है। इनमें मैट कुहनेमन और नाथन लियोन शामिल हैं।