Bharat Gaurav Train Route : रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न हिस्सों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसके तहत 27 जुलाई को भागलपुर स्टेशन से तीर्थ यात्रा ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक किंकर राय चौधरी और पर्यटन मॉनिटर श्रीमंत भगत ने मंगलवार को भागलपुर स्टेशन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का परिचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह ट्रेन 27 जुलाई को भागलपुर से चलेगी।
कहां-कहां से गुजरेगी ट्रेन?
यह ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, सुजालपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झुंझुनू, चंपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग स्टेशनों से गुजरेगी। ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
यह यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी। जिसमें तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग) आदि के दर्शन कराए जाएंगे।
कितना होगा किराया?
इसके लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति (स्लीपर इकोनॉमी क्लास) 22,760 रुपये और प्रति व्यक्ति (थर्ड एसी) 39,990 रुपये ही खर्च करने होंगे।
कैसे बुक करें टिकट?
यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए इच्छुक पर्यटक कोलकाता स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं
या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आरक्षण बुकिंग काउंटर से भी टिकट लिया जा सकता है। अब तक 60 लोगों ने टिकट बुक करा लिए हैं। 12 कोच वाली इस ट्रेन की कुल क्षमता 790 यात्रियों की है। यात्रा के दौरान मेडिकल सुविधा भी रहेगी।